AAP कार्यकर्ताओं से संजय सिंह ने कहा, संविधान के माध्‍यम से समाज की असमानता दूर करने के लिए रहें प्रतिबद्ध

तिरंगा शाखा
कार्यक्रम में आप के कार्यकर्ता व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान को इस तरह तैयार किया था, जिससे हर नागरिक को समान अधिकार मिल सके और समाज में व्याप्त असमानता को समाप्त हो। इसके बाद भी समाज में आज भी समाज में कई तरह की असमानताएं मौजूद हैं हमें संविधान के माध्यम से इन असमानताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।

उक्‍त बातें आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने आज सहकारिता भवन में भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी मुख्य तिथि के रूप में संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा शाखा साल में 12 विचार गोष्ठियों का आयोजन करेगी।

पांच जनवरी को गाजियाबाद में गोष्ठी 

संजय सिंह ने कहा कि इन गोष्ठियों का उद्देश्य समाज में संविधान, सामाजिक न्याय और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है। तिरंगा शाखा की दूसरी विचार गोष्ठी पांच जनवरी को गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जाएगा और उन्हें संविधान और सामाजिक न्याय के महत्व से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- AAP सांसद का आरोप, ‘केजरीवाल की हत्या की हुई साजिश, कुछ हुआ तो भाजपा जिम्मेदार

गोष्ठी में मुख्‍य रूप से प्रोफेसर लक्ष्‍मण यादव, नीरज पटेल, जनक प्रसाद, दिनेश पटेल, विनय पटेल, वंशराज दुबे, हैदर अली, इरम रिजवी, विवेक जैन व संजीव निगम सहित अन्‍य मौजूद रहे। गोष्ठि का आयोजन तिरंगा शाखा प्रदेश संयोजक जनक प्रसाद ने किया।


Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353