आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। जिसके बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। इसके लिए मैं सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई देता हूं।
आप को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मिलने के एक दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की हालिया गिरफ्तारी के बारे में बोलते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि “सभी भारत विरोधी ताकतें” वर्तमान में आप और उसके नेता के खिलाफ खड़ी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं। इस वक्त देश की सभी राष्ट्रविरोधी ताकतें जो इस देश का भला नहीं चाहतीं, जो देश की तरक्की नहीं चाहतीं, वो आम आदमी पार्टी को रोक रही हैं।
उन्होंने कहा जब हमने शुरू किया था तब पैसे नहीं थे लोग नहीं थे, अब भी पैसे नहीं, लेकिन आदमी बहुत हैं। साथ ही आगे कहा कि आज सोचता हूं तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं, लेकिन हम कहां से कहां पहुंचे, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं।
यह भी पढ़ें- बोले केजरीवाल, दिल्ली की शिक्षा क्रांति के पीछे सिसोदिया का हाथ, आसुरी शक्तियों ने उन्हें जेल भेजा
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई। देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया, जबकि तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया।
इसके अलावा आयोग ने अलग-अलग आदेशों में उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया।
इसके बाद देश में अब छह दल-भाजपा, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप राष्ट्रीय पार्टी हैं। आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है।