AAP में बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली संयोजक, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी

आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में लिए गए अहम फैसलों के तहत पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सत्येंद्र जैन को सह-प्रभारी बनाया गया है।

इस कदम को पंजाब में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही दिल्ली संगठन में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का नया संयोजक बनाया गया है। उन्होंने गोपाल राय की जगह ली है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर इकाई की जिम्मेदारी डोडा विधायक मेहराज मलिक को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के बाहर AAP ने किया प्रदर्शन, आतिशी ने कहा, अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस विधायकों को परिसर में नहीं दे रही जाने

यह पहली बार है जब आप ने जम्मू-कश्मीर में किसी स्थानीय नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। दिल्ली में पार्टी को पुनर्गठित करने और विपक्ष की भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए आतिशी को अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें दिल्ली में बतौर नेता विपक्ष नियुक्त किया गया है। वे भाजपा शासित दिल्ली सरकार के खिलाफ पार्टी की रणनीति तैयार करेंगी और विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों में भूमिका निभाएंगी। हालांकि, दिल्ली यूनिट के संगठनात्मक कार्य और विस्तार की जिम्मेदारी अभी भी गोपाल राय के अधीन ही रहेगी।

आप के सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह इस बदलाव को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी बैठक में पहुंचे थे। इन बदलावों को आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी के विस्तार के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जनता को मिलेगी हाउस टैक्स भरने में राहत, छोटे मकानों का टैक्स होगा माफ, AAP ने MCD को लेकर की घोषणा