आरयू ब्यूरो, लखनऊ\नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने सहयोगियों के यहां से ईडी की छापेमारी के बाद प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हताशा में हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं है। इसलिए उनके निर्देश पर फर्जी तरीके से मुझे बदनाम करने के लिए ईडी ने मेरे तीन सहयोगियों के घर छापेमारी की। जब ईडी को कुछ नहीं मिला तो उसने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए। मैं इस मामले की कोर्ट से शिकायत करूंगा।
यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह ने ED को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा अधिकारी मांगे माफी
इसके साथ ही आप सांसद ने अब अपने घर के बाहर एक बैनर भी लगवाते हुए न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है, बल्कि ईडी की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठाया है। आप नेता ने बैनर लगाकर अपने परिचितों से कहा है कि कृपया संजय सिंह से पांच गज की दूरी बनाकर रखें, वरना ईडी का छापा पड़ सकता है। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए यह भी लिखवाया है कि आज्ञा से नरेंद्र मोदी।
…लेकिन अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया
आज संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर यह भी कहा कि पहले भी ईडी ने मुझे बदनाम करने के लिए अपनी तीन चार्जशीट में मेरा नाम लिख दिया था और मानहानि का नोटिस देने के बाद वो लिखित में अपनी गलती मान चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद को दुनिया का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री बताते हैं और सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी, अजीत त्यागी जैसे मामूली लोगों से लड़ रहे हैं, हमारी जांच कराएं। ईडी मेरे साथियों की जगह मुझे बुलाएं और जांच करें। मैंने अडानी मामले की अपनी पार्टी के प्रवक्ता रीना गुप्ता के माध्यम से ईडी के पास शिकायतें भिजवाई है, लेकिन अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया। मेरे तीनों सहयोगी एक समान्य व्यक्ति हैं और इनसे लड़कर प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में अपना मजाक बनवा रहे हैं। अगर लड़ना है तो मुझसे लड़ें। मैं मरने की हद तक लड़ने को तैयार हूं।
मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिलेगा
आरोप लगाते हुए संजय ने कहा कि नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे पड़े हैं। ‘आप’ नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने का भय दिखाने की साजिश में पूरी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी फंसे हुए हैं। मुझे बदनाम करने के लिए मेरे सहयोगियों के घर छापेमारी की गई। तब से एक नारा चल पड़ा है कि संजय सिंह से पांच गंज की दूरी बनाकर रखें वरना ईडी कभी भी छापा मार सकती है। भाजपा और प्रधानमंत्री चाहे जितनी जांच करवा लें, उनको मेरे खिलाफ एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं मिलेगा। अगले जन्म में भी इनको मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिलेगा।