आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है। आज गोमतीनगर स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बिजली प्रदेश में 24 घंटे आ रही, जबकि सच्चाई यह है कि कस्बों में 12-12 घंटे बिजली गायब है गांव में बिजली लापता है। दस सालों से बिजली के तार नहीं बदले गए, गांव-कस्बों में अगर ट्रांसफार्मर फूंक गया तो हफ्तों ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किए जा रहे, वहां के लोग चंदा कर ट्रांसफार्मर ठीक करा रहे हैं।
आप के यूपी प्रभारी ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने के बयान को लेकर 26 जून से एक जुलाई तक आम आदमी पार्टी “बिजली खोजो अभियान चलाएगी” और दो जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में लालटेन जुलूस निकालेगी। अभियान के तहत आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से अपील करेंगे की बत्ती गुल का वीडियो बनाएं और योगी आदित्यनाथ से लेकर सरकार के मंत्री विधायकों को सोशल मीडिया पर टैग कर सरकार को आइना दिखाएं।
यह भी पढ़ें- यूपी में लगातार बिजली कटौती पर सीएम योगी सख्त, अफसरों को दिए 24 घंटे सप्लाई के निर्देश, DM खुद करें मॉनिटरिंग
वहीं संजय सिंह ने भी आज मोबाइल नंबर (8382928009) जारी कर जनता से अपील की है बिजली कटौती का वीडियो व्हाट्सएप पर भेजे साथ ही आप के ट्विटर व फेसबुक अकाउंट पर भी भेज सकते हैं, जिससे आम आदमी पार्टी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार की झूठी बयानबाजी को जनता के सामने पूरी तरह से ला सके।
बिजली के दामों में 30 प्रतिश बढ़ोतरी करेगी बीजेपी सरकार
संजय सिंह ने आज यह भी दावा किया बीजेपी सरकार घरेलू बिजली कि दरों में लगभग 19 प्रतिशत, प्राइवेट सरकारी संस्थानों में 18 प्रतिशत अस्थाई कनेक्शन में 19 प्रतिशत कमर्शियल बिजली दरें 12 प्रतिशत और 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के बिजली के दामों में 30 प्रतिश बढ़ोतरी करेगी। जिसका आप पुरजोर विरोध करती है और इसके खिलाफ दो जुलाई को पूरे प्रदेश में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा।
खतरनाक कानून ला रही मोदी सरकार
आप यूपी प्रभारी ने प्रेसवार्ता में यह भी कहा कि मोदी सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर एक खतरनाक कानून ला रही, जिसमें दिन की बिजली का रेट अलग होगा और रात की बिजली का रेट अलग। इस कानून से रात में उपभोग होने वाली बिजली की दरों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हो जाएगी। उन्होंने कहा लोग अपने घरों में सोने के लिए एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल कर 70 प्रतिशत बिजली का उपयोग रात में ही करते हैं।
यह भी पढ़ें- AAP सांसद का आरोप, नरेंद्र मोदी के इशारे पर ED कर रही अरविंद केजरीवाल, उन्हें व आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश
हमला जारी रखते हुए संजय सिंह ने कहा मोदी सरकार के इस कानून के लागू होने से बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी अगर यह कानून देश में लागू हो गया तो सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। मोदी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं की पीठ और पेट पर लात मारने का काम किया है। इस बिल का आप सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह पूर्व प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल अयोध्या प्रांत के प्रभारी सरबजीत सिंह मक्कड़ व वंसराज दुबे भी मौजूद रहें।