आर्थिक मंदी, किसान व बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

किसान व बेरोजगारी
बैठक को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आर्थिक मंदी, किसान व बेरोजगारी की समस्‍याओं को लेकर केंद्र व यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश समेत देश भर में अभियान चला रही कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी रणनीतियों को लेकर मंथन किया।

राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित यूपी कांग्रेस कमेटी की बैठक में आज कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा को विभिन्‍न मुद्दों पर घेरने के साथ ही कांग्रेस को यूपी में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जोड़ने की चर्चा की गयी। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए पदाधिकारियों से न सिर्फ अभियान के संबंध जानकारी ली, बल्कि उसे और कारगार बनाने के हुनर भी बताएं।

बैठक में महासचिवों ने अपने-अपने जोन और सचिवों ने ब्लाकवार जिलों की रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों के सवालों पर चल रहे अभियानों पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान आर्थिक मंदी, किसानों की समस्‍या व बेरोजगारी समेत अन्‍य मुद्दों को लेकर दिल्‍ली में होने वाली कांग्रेस की महारैली को भी सफल बनाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मंथन किया।

यह भी पढ़ें- एलडीए के भ्रष्‍टाचार से घिरी योगी सरकार, विपक्षी दलों ने भी लगाएं संगीन आरोप, कहा दोषी अफसरों पर हो सख्‍त कार्रवाई

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पंकज मलिक, ललितेश पति त्रिपाठी, दीपक कुमार, महासचिव आलोक कुमार, विश्‍वविजय सिंह, ध्रुव राम लोधी, यूसुफ अली तुर्क, अनिल यादव, वीरेंद्र सिंह गुड्डू, योगेश दीक्षित, राहुल राय, शबाना खण्डेलवाल, बदरूद्दीन कुरैशी, सचिव गुरूमीत भुल्लर, विदित चौधरी, राहुल रिछारिया, देवेंद्र निषाद, मुनिंद्र सूद वाल्मीकि, विवेकानंद पाठक, देवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रम्हस्वरूप सागर, रमेश शुक्ला, धीरेंद्र सिंह धीरू, सत्य संयम सैनी, प्रेम नारायण पाल, शाहनवाज आलम, कनिष्क पाण्डेय, अमित सिंह दिवाकर, कुमुद गंगवार, राकेश प्रजापति, मुकेश धनगर, हरदीपक निषाद, जीतलाल सरोज, सचिन चौधरी व प्रदीप कुमार मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के झूठ व धोखे के सम्राज्‍य का पतन शुरू, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराई योगी सरकार: प्रमोद तिवारी