आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पकड़े आतंकी के बाद यूपी में अलर्ट, DGP का पुलिस अधिकारियों को निर्देश, त्योहारों पर और मजबूत करें सुरक्षा-व्यवस्था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के जवान मौके पर पहुंचे। इलाके में पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी। वहीं आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें- राजधानी में पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 व ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद
इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुलगाम में हुई दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर भी शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया था कि हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर शाकिर नजर पोम्बे मुठभेड़ में दो अन्य आतंकवादियों के साथ मारा गया। वह 2018 से सक्रिय था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि दोनों अभियानों में हमने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया।