राजधानी में पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 व ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद

टारगेट किलिंग
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। त्योहारों के सीजन के दौरान देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस ने बड़े आतंकी खतरे को नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने लक्ष्मीनगर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है। उसके पास से फर्जी पासपोर्ट और गोलियां भी बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ उर्फ अली है, वो पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है।पुलिस ने मोहम्मद अशरफ के पास से एक एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए हैं। वह अली अहमद नूरी के नाम का फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाकर दिल्ली में रह रहा था। उसने फर्जी कागजातों के सहारे भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिया था।

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आतंकी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान लगाए गए हैं। गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तान के नारोवाल प्रांत का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शास्त्री पार्क के पते पर एक भारतीय पहचान पत्र बनवाया था, उसका नाम अली अहमद नूरी है। उसकी निशानदेही पर कालिंदी कुंज के यमुना घाट से एक एके-47 , 60 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल और उसके 50 कारतूस बरामद हुए हैं। तुर्कमान गेट से उसका एक फर्जी पासपोर्ट बरामद हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- त्‍योहारों के सीजन में दिल्‍ली में बढ़ा आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट जारी

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा उपायों को लागू करने में पुलिस को जनता का भी सहयोग मिल रहा है। लोगों को सावधान करने के लिए ऑडियो टेप भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘आरडब्ल्यूए’ और ‘एमडब्ल्यूए’ के साथ भी बैठकें की जा रही हैं और उन्हें भी संवेदनशील बनाया जा रहा है।

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पिकेट लगाए गए हैं, किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। साइबर कैफे, सिम कार्ड विक्रेताओं और सेकेंड हैंड कार डीलरों का भी सत्यापन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, जवान घायल