आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इस दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कश्मीर जोन पुलिस ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी। साथ ही मारे गए आतंकी को लेकर संभावना जताई गई है कि पुलवामा के कई मामलों में वह शामिल हो सकता है।
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, खुफिया तंत्रों से पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव किया। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने तक पहुंच गए। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि इस कार्रवाई में दो जवान घायल हुए।
यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने पुलवामा में जैश के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के आकिब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन उग्रवादी संगठन के लिए काम किया। अभी वह टीआरएफ आतंकी संगठन के साथ काम कर रहा था। एडीजीपी ने बताया कि आतंकी आकिब दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। उधर, अवंतीपोरा मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।
गौरतलब है कि बीते 26 फरवरी को आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान आरंभ किया था।