आरयू वेब टीम,
लखनऊ। अयोध्या विवाद को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की ओर से दी गयी दलील पर भाजपा उनपर लगातार हमला कर रही है। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड ने खुद भी उससे असहमति जताते हुए आज किनारे कर लिया है।
सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाजी महबूब ने मीडिया से साफ शब्दों में कहा कि ये सही है कि कपिल सिब्बल हमारे वकील हैं, लेकिन वो एक राजनीतिक दल से भी ताल्लुक रखते हैं। उनका मंगलवार को अदालत में 2019 चुनावों तक अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे पर सुनवाई रोकने का तर्क गलत है। हम तो जल्द से जल्द इस मामले में सुनवाई चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- जानें भाजपा ने क्यों कहा कांग्रेस का राम मंदिर विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब
इसके साथ ही मिल रही सूचनाओं के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा संबित पात्रा ने कांग्रेस, राहुल गांधी और कपिल सिब्बल को अयोध्या मामले को लेकर जमकर घेरने के साथ ही इस मामले में पार्टी का रूख भी साफ करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामला: आठ फरवरी को होगी SC में अगली सुनवाई, सिब्बल ने उठाई ये मांग