आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अब 23 जनवरी तक यूपी के सभी स्कूल व कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से इससे पहले भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 16 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।
यह भी पढ़ें- यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा एक से पांच तक के स्कूल, अभिभावक समितियों ने शुरू किया विरोध, कहा, छोटे बच्चे नहीं कर सकते कोविड नियमों का पालन
वहीं रविवार को कोरोना के लगातार बेकाबू होते मामलों को देखते हुए शिक्षण संस्थानों के इस बंद को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 17,185 मामले सामने आएं हैं।
इस बारे में आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी व एसपी को आदेश भी जारी किया है। आदेश के अनुसा कहा गया है कि अब स्कूल 16 जनवरी की जगह 23 जनवरी तक बंद रहेग। साथ पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
छह महीने बाद लखनऊ में कोरोना से दो मौतें
वहीं राजधानी लखनऊ में भी कोरोना जानलेवा हो गया है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस शनिवार को मिले थे और छह महीने बाद दो मरीजों की मौत भी हुई। लखनऊ में इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से कोई मौत हुई थी। इसके बाद से नए मामले लगातार मिल रहे थे, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी। शनिवार को हुई दो मौतों ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है।