आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तीसरी लहर में यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे हालात में एक बार फिर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज समेत शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की समय सीमा को बढ़ा दिया है।
इस बार 16 दिनों की समय वृद्धि करने की बात कही जा रही है। जिसके चलते न सिर्फ अगामी सोमवार यानी 30 जनवरी को भी कोई शैक्षणिक संस्थान नहीं खोले जा सकेंगे, बल्कि इस बार एक साप्ताह की जगह समय सीमा को 16 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि इस दौरान स्कूल व कोचिंग व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन के जरिए पढ़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- 24 जनवरी को भी नहीं खुलेंगे यूपी के स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान, नया आदेश जारी
हालांकि बुधवार को इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह का एक आदेश सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सरकारी सूत्रों ने इसे फर्जी बताया है। पुराने आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ कर इसे नया बनाने की कोशिश की गयी है। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई करने की बात की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच यह साफ नहीं हो सका था कि अगामी सोमवार से स्कूल खुलेंगे या नहीं। हालांकि शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस का खतरा अभी यूपी में कम नहीं हुआ है, ऐसे में सोमवार को स्कूल खुलने की उम्मीद भी न के बराबर है।
24 घंटों में कोरोना के 8901 नए संक्रमितों की पुष्टि
वहीं यूपी में कोरोना की स्थिति की बात करें तो, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8901 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16,786 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 72 हजार 393 है। इनमें से 98 प्रतिशत से अधिक लोग घर पर ही अपना उपचार करा रहें हैं।
कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ये संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है। इससे डरने की नही, सतर्क-सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूक किया जाए। सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है।
ऑनलाइन क्लासें और कम करने की जगह स्कूल वसूल रहें एडवांस फीस
कोरोना संक्रमण के नाम पर भले ही स्कूल-कॉलेज ऑनलाइन क्लासें लेकर सुरक्षा व मेंटेनेंस व अपने अन्य खर्चे बचा रहें हैं, लेकिन फीस में कोई कमी नहीं की जा रही। सालाना फीस के नाम पर कुछ स्कूलों में साल में दो बार फीस वसूली चल रही है। अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत के चलते सूबे की राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर स्थित कॉलोनी में चल रहे सेंट मैरी इंटर कॉलेज की ओर से एडवांस फीस की मांग की जा रही है, इसको लेकर अभिववाकों में रोष है।
मिल रही धमकी
अभिभावकों का आरोप है कि जनवरी में मार्च की भी फीस नहीं जमा करने पर टेस्ट व परीक्षा में बैठने से रोकने की स्कूल की ओर से धमकी दी जा रही है। पिछले दिनों इसकी शिकायत लखनऊ के डीआइओएस से भी की गयी है, हालांकि ऐसा हाल लखनऊ के अन्य स्कूलों के साथ ही प्रदेश भर के बड़ी संख्या में स्कूल में चल रहा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से इनपर लगाम नहीं लग पा रही है, जबकि कोरोना काल में स्कलों की मची लूट से अभिभावक त्रस्त है।