आरयू वेब टीम। इन दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जयपुर और मणिपुर में आए भूकंप के बाद अब शनिवार को अरुणाचल प्रदेश आए भूकंप ने लोगों को डराया है। अरुणाचल के तवांग के पास आज सुबह भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही। भूकंप उस समय आया जब अधिकतर लोग अपने घरों के अंदर सो रहे थे। भूकंप से दहले लोग अपने-अपने घरों से सुरक्षित स्थान पर भागे। हांलाकि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6.56 मिनट पर आया, जो 27.44 अक्षांश और 92.51 किमी लंबाई और पांच किमी की गहराई में था।” भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड थी और इससे किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान से मणिपुर तक हिली धरती, जयपुर में एक घंटे में तीन बार आया भूकंप, मचा हड़कंप
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही राजस्थान और मणिपुर में भूकंप आया था। जयपुर में एक के बाद एक तीन बार धरती डोली। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप तड़के 4.09 बजे आया। इस भूकंप का केंद्र जमीन से दस किमी की गहराई में था।