छुट्टा गोवंश पर 125 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, शासनादेश जारी

छुट्टा पशु
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आए दिन जानलेवा दुर्घटनाओं का सबब बनने वाले छुट्टा गोवंश पर योगी सरकार 125 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने यूपी के छुट्टा गोवंश की देखभाल के लिए 01 अरब 25 करोड़ रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में की दूसरी किश्त के रूप में स्वीकृत की गई है। स्वीकृत धनराशि का व्यय अस्थाई गोवंश आश्रय की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए किया किया जाएगा। आवंटित धनराशि का उपयोग अधिकतम 30 रूपये प्रतिदिन की दर से प्रति गोवंश के लिए होगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: आतंक का पर्याय बने साड़ ने घर के बाहर ले ली सेल्‍समैन की जान, शिकायत के बाद भी बैठा रहा नगर निगम, कालोनीवासियों में रोष

इस बारे में शुक्रवार को पशुधन विभाग ने शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन विकास पशुपालन विभाग को अस्थाई गोवंश आश्रय के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

डीएम की होगी पूरी जिम्‍मेदारी

शासनादेश में कहा गया है कि मंजूर की गयी धनराशि से अस्थाई गोवंश आश्रय की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण का काम कराए जाने व उसके अग्रतेर संचालन की पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिलाधिकारी की होगी।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार निराश्रित व बेसहारा गाय, साड़ व अन्‍य की समस्या के निराकरण के लिये यूपी के सभी ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी स्थानीय निकायों यथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निकायों में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना व संचालन नीति प्रख्यापित की गयी हैं, जिसके तहत संरक्षित छुट्टा गोवंश की देखभाल का काम किया जा रहा है, हालांकि इसके बाद बावजूद आए दिन सोशल मीडिया पर छुट्टा पशुओं के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर सवाल उठाता रहता है।