अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम, ये होगी पहचान

अयोध्या धाम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। जानकारी के मुताब‍िक, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद ही ये फैसला ल‍िया गया है।अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

बुधवार को अयोध्या सांसद ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम जनभावनाओं की अपेक्षा अनुरूप बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है, जिसके लिए पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें- यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला, मां बेल्हा देवी धाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन

रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन को विस्तार दिया। राममंदिर निर्माण के दृष्टिगत रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं।

यह भी पढ़ें- अब UP के फिरोजाबाद की बदलेगी पहचान, चंद्रनगर के नाम का प्रस्ताव पास