आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। मंगलवार को आठ आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इन में आइजी-डीआइजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं। जारी आदेश के मुताबिक आइपीएस आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में फिर से भेज दिया गया है।
वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिल रसन को यूपी 112 का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं एटीएस लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात मनोज कुमार सोनकर को पीएसी अनुभाग, वाराणसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
साथ ही सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात शगुन गौतम को एपीटीसी, सीतापुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को डॉ. के एजिल रसन के स्थान पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 15 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय में प्रतीक्षारत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवरंजन वर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, नियम एवं ग्रंथ के पद पर तैनाती दी गई है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर कार्यरत आशीष श्रीवास्तव का तबादला लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उसी पद पर किया गया है।
वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, लखनऊ मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। जबकि आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात सूरज कुमार राय को सेनानायक, छठवीं वाहिनी पीएसी, मेरठ के पद पर नियुक्त किया गया है।