आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट को अब नीलाम करेगा। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत फ्लैट बेचने के अपने फैसले को मंगलवार को एलडीए ने बदलने का निर्णय लिया है। समझा जा रहा खाली होने वाले पांच फ्लैटों की भारी डिमांड व उसके लिए सांसद-विधायक समेत अन्य रसूखदारों की लगातार पैरवी के फोन कॉल से परेशान होकर व पूर्व में गोमतीनगर नेहरू इन्क्लेव के काफी डिमांड वाले फ्लैटों को बेचने में बाबू व अधिकारी किए गए चर्चित खेल को ध्यान में रखते हुए एलडीए अफसरों ने यह फैसला लिया है।
प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के अनुसार जानकीपुरम विस्तार स्थित जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट में कुल 525 फ्लैट्स हैं। प्राधिकरण ने यहां के फ्लैटों को अन्य अपार्टमेंट के रिक्त फ्लैटों के साथ ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के तहत बेचने के लिए लगाया था। इसमें जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट का रिस्पांस काफी अच्छा रहा और महज एक साल के अंदर ही अपार्टमेंट के सभी फ्लैट बिक गये। इसमें से अधिकांश लोगों ने पूर्ण धनराशि जमा कराकर अपने पक्ष में फ्लैटों की रजिस्ट्री भी करा ली।
आवंटियों ने नहीं जमा किया था पूरा पैसा
बीते दिनों अपार्टमेंट अनुभाग की समीक्षा में पाया गया कि जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट के पांच आवंटियों ने पूरा पैसा जमा नहीं कराया और वह लोग इस संबंध में भेजे जा रहे अनुस्मारक का जवाब भी नहीं दे रहें। इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने डिफाल्टर आवंटियों को नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में आवंटियों को नोटिस जारी करते हुए समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करवायी गयी।
यह भी पढ़ें- सावधान! जिस प्लॉट को एलडीए कर रहा नीलाम वहां पहले से बिल्डिंग तैयार, FIR के बाद भी नहीं जागने वाले अफसर-कर्मियों की भूमिका संदिग्ध!
अभी फ्लैटों का आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही चल ही रही है कि 238 लोगों ने इन फ्लैटों को खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए वीसी ने इन फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत अब योजना में खाली हो रहे फ्लैटों को ‘पहले आओ-पहले पाओ’ की जगह आगामी ई-ऑक्शन से बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें- एलडीए अफसरों की गुड लिस्ट में शामिल जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में भी समस्याओं का अंबार, परेशान आवंटियों ने की उपाध्यक्ष से शिकायत
53 से 73 लाख तक है फ्लैट की अनुमानित कीमत
ज्ञानेंद्र वर्मा के मुताबिक जनेश्वर इन्क्लेव के कुल पांच फ्लैट निरस्तीकरण की प्रक्रिया में हैं। इसमें दो बीएचके (एमआईजी) 135.67 वर्गमीटर का है, जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत 52,62,704 रूपये है। वहीं तीन बीएचके फ्लैट 164.23 वर्गमीटर का है, जिसका अनुमानित दाम 63,70,641 रूपये है। इसके अलावा तीन बीएचके फ्लैट (सर्वेन्ट रूम सहित) 184.83 वर्गमीटर का है, जिसकी अनुमानित कीमत 71,70,136 रूपये है।