आरयू वेब टीम।
डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार चल रही गिरावट के बाद यह 70.07 के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को रुपये में आयी इस ऐतिहासिक गिरावट को लेकर कांग्रेस समेत दूसरे विरोधी दलों ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरएस सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि 70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रूपया! 70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ वो कर दिखाया! उन्होंने तंज कसते हुए आगे लिखा, “लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी अब कौन गिरा रहा है, देश का मान?”
70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रूपया !
70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ
वो कर दिखाया !लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान,
गिरता रुपया,बोलिये मोदी जी,
अब कौन गिरा रहा है, देश का मान? #Rupee pic.twitter.com/VKGQfBwmFq— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 14, 2018
इतना ही नहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जिस प्रकार से रूपया गिरता जा रहा है। विश्व व्यापार में भारत टिक नहीं पाएगा। यह सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं हुआ, ये आपकी जो भ्रष्ट राजनीति है, उसके कारण हुआ है”।
यह भी पढ़ें- पहली बार रिकार्ड स्तर पर गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले पहुंचा 70 के पार
कांग्रेस नेता ज्योदिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर कहा किया, “रूपये और मोदी सरकार में रिकार्ड गिरावट, किसान आत्महत्या और बेरोजगारी को बढ़ाया। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी अर्थव्यवस्था की अपमानजनक स्थिति के लिए कब जिम्मेदारी लेगी?
इतना ही नहीं वरिष्ठ नेता शरद यादव ने ट्वीट में कहा कि रुपया अब निम्नतम स्तर पर आ गया है जो दर्शाता है कि देश की समग्र आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। न केवल अर्थव्यवस्था, बल्कि बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, दलितों, एससी-एसटी पर अत्याचार, मध्यम वर्ग और गरीबों पर दबाव बढ़ रहा है। संक्षेप में हर नागरिक दुखी है।
Rupee has come down to its lowest which shows that overall economic situation of d country is not sound. Not only d economy, no sector is growing except unemployment, farmers suicides, atrocities on Dalits/SC/ST, pressure on middle class & poor & in nutshell citizens' unhappiness
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) August 14, 2018
यह भी पढ़ें- इंफोसिस के CEO विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद शेयर बाजार धड़ाम
वहीं कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर ने भी सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला है।
71 सालों में अर्थव्यवस्था न हुई कभी ऐसी लाचार ।
देखते रहे साहब और डालर हो गया सत्तर पार ।। https://t.co/mJLqqTV05n
— Raj Babbar (@RajBabbar23) August 14, 2018