अब सीरम इंस्टीट्यूट भी बनाएगा Sputnik-V, परमिशन के लिए DCGI से किया आवेदन

स्पूतनिक-वी

आरयू वेब टीम। कोविड वैक्सीन का निर्माण कर रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया आने वाले दिनों में रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी का भी निर्माण कर सकती है। इसके निर्माण की इजाजत के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) से इजाजत मांगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे बेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टेस्ट ऐनालिसिज और एग्जामिनेशन के लिए भी मंजूरी मांगी है। बता दें कि फिलहाल भारत में रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी का निर्माण डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को एक आवेदन दिया, जिसमें भारत में कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी के निर्माण की अनुमति मांगी गई है।

मालूम हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार को पहले ही बता दिया है कि वह जून में 10 करोड़ कोविशील्ड खुराक का निर्माण और आपूर्ति कर सकेगी, जबकि यह नोवावैक्स वैक्सीन का निर्माण भी कर रही है, जिसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से नियामक मंजूरी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- Pfizer, Moderna जैसी विदेशी वैक्सीन को भारत लाने का रास्ता साफ, नहीं होगा अलग से ट्रायल

वैक्सीन को अप्रैल में डीसीजीआइ द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) दिया गया था। रूस द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। 6.6 टन वजनी, टीके की यह खेप भारत में आयात होने वाली अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

स्पूतनिक वी टीके के भंडारण के लिए विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। इसे शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रखा जाता है। गौरतलब है कि डॉ रेड्डी प्रयोगशाला का रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ भारत में स्पूतनिक वी टीके की 12.5 करोड़ खुराक बेचने को लेकर करार हुआ है। भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला को स्पूतनिक वी टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन से तीन ऑक्सीजन जनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर की खेप पहुंची भारत