यात्रीगण कृप्‍या ध्‍यान दें! अब ट्रेन में भारी सामान व बड़ा बैग ले जाने पर लगेगा जुर्माना, लखनऊ समेत इन शहरों से होगी शुरूआत

रेलवे का झटका
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय रेलवे आम जनता की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। अब हवाई जहा की तरह ट्रेन में भी तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर आपको अतिरिक्त किराया या जुर्माना देना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने इसके लिए तैयारी कर ली है और जल्द ही स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी। यह फरमान उत्तर मध्य रेलवे से जारी हुआ है।

इस संबंध में रेलवे का कहना है कि ज्यादा सामान ले जाने से कोच में यात्रियों के बैठने और चलने में दिक्कत होती है, और यह सुरक्षा के लिए भी एक जोखिम है। इस व्यवस्था को सबसे पहले उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा। इनमें लखनऊ चारबाग, प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर, अलीगढ़, बनारस, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, टूंडला, गोविंदपुरी और इटावा जैसे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी, जो प्लेटफॉर्म पर एंट्री से पहले यात्रियों के बैग का वजन और साइज दोनों चेक करेंगी।

नए नियमों के अनुसार, हर क्लास के यात्रियों के लिए मुफ्त सामान की सीमा अलग-अलग होगी-

•फर्स्ट एसी: (1AC): यात्री अपने साथ 70 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त ले जा सकेंगे।

•सेकंड एसी: (2AC): इसके लिए यह सीमा 50 किलोग्राम तय की गई है।

•थर्ड एसी: (3AC) और स्लीपर क्लास: इन श्रेणियों के यात्री 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं।

जनरल क्लास: जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए सामान की सीमा 35 किलोग्राम होगी।

पेनल्टी का प्रावधान

अगर किसी यात्री के पास तय सीमा से अधिक सामान पाया जाता है, तो उसे जुर्माना देना होगा। यात्रियों को दस किलोग्राम तक का अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट होगी, लेकिन इससे ज्यादा होने पर उसे लगेज के रूप में बुक कराना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें- आने-जाने का टिकट साथ बुक करने पर मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट, रेलवे ने शुरू किया ऑफर

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने मीडिया को बताया कि अब सिर्फ वजन ही नहीं, बल्कि बैग का आकार भी मायने रखेगा। अगर बैग का साइज बहुत बड़ा है और वह कोच में बाधा उत्पन्न करता है, तो भले ही उसका वजन कम हो, उस पर पेनल्टी लग सकती है। रेलवे का यह कदम यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने और कोच में भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया है। लखनऊ नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे कैश, पंचवटी एक्सप्रेस में लगा देश का पहला ATM