अब UP का फाजिलनगर कहलाएगा ‘पावा नगरी’, CM योगी ने मंच से की घोषणा

बदला नाम
कार्यक्रम में बोलते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में अब एक और शहर का नाम जल्द बदला जाएगा। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। गुरुवार को सीएम योगी गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति की स्थापना और मंदिर के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि भगवान महावीर का जन्म यद्यपि वैशाली में हुआ, लेकिन महा परिनिर्वाण उन्होंने कुशीनगर के पावागढ़ में लिया था। इसलिए इस स्थान के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि जिले के फाजिलनगर का नाम बदलकर ‘पावा नगरी’ किया जाएगा।

साथ ही कहा कि इतिहास और जैन परंपरा में इसका अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होने के बावजूद आधुनिक समय में यह नाम अपनी पहचान लुप्त होजा रहा था। इसी कारण सरकार ने इस ऐतिहासिक स्थान को उसकी प्राचीन विरासत से जोड़ने का फैसला किया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब योगी सरकार ने किसी शहर का नाम बदला हो। इससे पहले भी कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं।

सीएम योगी ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि हमारे प्रदेश में प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव पैदा हुए। उनके साथ ही चार अन्य तीर्थंकर अयोध्या धाम में पैदा हुए। वहीं चार तीर्थंकर काशी में अवतरित हुए। इसके अलावा यूपी के ही श्रावस्ती में भगवान संभवनाथ का जन्म हुआ। जो बात जैन धर्म के तीर्थंकर बने।

यह भी पढ़ें- मुस्तफाबाद गांव का नाम बदल कबीरधाम करेगी योगी सरकार, मुख्‍यमंत्री ने किया मंच से ऐलान

इस दौरान योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत नौ संकल्पना परिकल्पना को जैन समाज अपने अनुशासित जीवन, स्वावलंबन, सेवा कार्य और समाज सुधार की प्रेरणा से साकार कर रहा है। साथ कहा कि आध्यात्मिकता ही वह शक्ति है जो समाज में संतुलन, समरसता और स्थायी विकास सुनिश्चित करती है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसन्न सागर महाराज ने कहा कि भारत की परंपरा त्याग, तप और साधना की भूमि रही है। राजनीति में सनातन धर्म की सहभागिता यह दर्शाती है कि राष्ट्र आज आध्यात्मिक मूल्यों पर आगे बढ़ रहा है।

यूपी सरकार का मानना है कि इससे न केवल जैन समुदाय की आस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि फाजिलनगर अब प्रस्तावित पावा नगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। नाम बदलने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। जल्द ही सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर किया श्री विजय पुरम, अमित शाह ने कहा, यह नाम स्वाधीनता के संघर्ष को है दर्शाता