यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 48 PPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, राहुल श्रीवास्‍तव बनें PRO DGP

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में तबादलों का दौर जारी है। शुक्रवार शाम 48 सीनियर पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले की लिस्ट दो चरणों में जारी की गई। पहली लिस्ट में 18 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जबकि दूसरी में 30 अधिकारियों का नाम है। जारी आदेश के मुताबिक इस तबादले में कई बड़े और अहम नाम शामिल हैं। एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी प्रशांत कुमार का जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं कानपुर में तैनात एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल भेजा गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात रंजन सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर भेजा गया है, जबकि अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है।

साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुबोध कुमार जायसवाल को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। ऐसे ही लखनऊ में एएसपी सेंट्रल के पद पर तैनात मनीषा सिंह को नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को अमरोहा भेजा गया है। अमरोहा में तैनात राजीव कुमार सिंह द्वितीय को मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया है।

वहीं बरेली में एएसपी एलआइयू प्रभात कुमार प्रथम को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। झांसी के एएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को बरेली एलआईयू भेजा गया है। मथुरा के एएसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को झांसी का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। प्रतापगढ़ में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर में एएसपी दक्षिणी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, तरुण गाबा को मिली IG रेंज लखनऊ की जिम्मेदारी

इसी तरह आजमगढ़ के एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल को प्रतापगढ़ का एएसपी पूर्वी बनाया गया है। बाराबंकी में एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। कुशीनगर में तैनात रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। सीआइडी मुख्यालय में तैनात निवेश कटियार को कुशीनगर भेजा गया है।

यहां देखें लिस्ट-

तबादला

तबादला
तबादला
यह भी पढ़ें- तीन IAS समेत 51 PCS अफसरों का तबादला, प्रथमेश कुमार की जगह शशांक चौधरी को मिली ACEO इन्‍वेस्‍ट UP की जिम्‍मेदारी