आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मंगलवार को भी तबादलों का दौर जारी रहा। सोमवार को आइएएस के बाद अब राज्य में आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले के बाद लखनऊ, आजमगढ़, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के अधिकारियों को बदला गया है। इनमें आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का तबादला किया गया है। उन्हें लखनऊ स्थित सूडा में अपर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है।
वहीं गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का तबादला आजमगढ़ किया गया है। उन्हें आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है, जबकि बदायूं के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य का ट्रांसफर कर उन्हें गाजीपुर भेजा गया है जहां संतोष कुमार को गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पटेल का भी तबादला हुआ है। उन्हें बदायूं का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।
साथ ही बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता का तबादला हुआ है। इन्हें प्रतापगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी के पद नियुक्ती दी गई है, जबकि प्रयागराज के उपजिलाधिकारी रेनू सिंह का ट्रांसफर किया गया है। रेनू सिंह को बरेली के नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- UP में 14 IAS अफसरों का तबादला, इन जिलों को मिले नये डीएम
इसके आलावा मीरजापुर के नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का भी तबादला कर हापुड के अपर जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बलरामपुर के उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे का ट्रांसफर कर मिर्जापुर का नया नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
बता दें कि सोमवार को भी राज्य में 14 आइएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। जिसमें पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, जौनपुर डीएम, गौतमबुद्ध नगर के डीएम, सुल्तानपुर के डीएम और कई अन्य का ट्रांसफर किया गया था।