आरयू वेब टीम। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू होने के कारण शुरुआती दो मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। तीसरे मैच में वह टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं इसका अपडेट अब तक सामने नहीं आया है।
वहीं शुभमन गिल के बाद एक और भारतीय दिग्गज डेंगू के चपेट में आ गए हैं। भारत के पॉपुलर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने 12 अक्टूबर को डेंगू होने की खबर दी है। डेंगू के कारण अब वह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच में कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान मैच से में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान मैच में कमेंट्री नहीं करने का दुख मुझे है, लेकिन मुझे डेंगू हो गया है और इसके परिणाम स्वरुप होने वाली कमजोरी और कम हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण मेरा कमेंट्री करना असंभव हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मैं 19 तारीख को खेल के लिए समय पर वापस आऊंगा।
यह भी पढ़ें- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए बल्लेबाज शुभमन गिल, डेंगू होने पर हुए थे भर्ती
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबले काफी रोमांचक हो सकता है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप के अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में आगे की तरफ कदम बढ़ा लेगी। वहीं हार झेलने वाली टीम के लिए वर्ल्ड कप का आगे का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को हराया था तो वहीं भारत की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी।