शहरों के बाद अब योगी सरकार ने पांच इंजीनियरिंग संस्थानों के बदले नाम

इंजीनियरिंग कॉलेज

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शहरों और स्टेशनों के बाद अब योगी सरकार ने यूपी में राज्य के पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदल दिया है। शनिवार को बदले गए इन नामों में मैनपुरी, गोण्डा, बस्ती, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ जिले के कॉलेजों के नाम शामिल हैं। इन सभी कॉलेजों का नाम ऐतिहासिक और प्रेरणादायक व्यक्तियों के नाम पर रखे गए हैं।

सीएम योगी के निर्देश के बाद कॉलेजों के नाम बदले गए हैं। उनमें सरकार ने प्रतापगढ़ स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर भारत रत्न भीमराव आंबेडकर रखा गया है। वहीं मिर्जापुर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर सम्राट अशोक, बस्ती राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल, गोंडा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम मां पाटेश्वरी और मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर लोकमाता देवी अहिल्याभाई होलकर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- CM योगी की घोषणा, अकबरपुर-टांडा बस अड्डों का बदलेंगे नाम

इस संबंध में योगी सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से और सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के तकनीकी संस्थान अब तकनीक के साथ युवाओं के लिए प्रेरणा के केंद्र भी बनेंगे। इन संस्थानों के नए नाम छात्रों को सिर्फ डिग्री ही नहीं, महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर नई दिशा भी देंगे। उन्होंने नाम परिवर्तन के लिए किए गए अनुरोध को स्वीकार करने के लिए सीएम योगी को आभार जताया है।

गौरतलब है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश के कई जिलों के नामों बदलाव किया गया है। अब प्रदेश में राज्य सरकार के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम भी बदलने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपित भवन के दरबार हॉल व अशोक हॉल का बदला गया नाम