आरयू वेब टीम।
शुक्रवार को राजस्थान की 199 सीटें और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले गए। इस दौरान राजस्थान में शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जबकि तेलंगाना में 69.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इससे पहले मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो चुकी है। पांच राज्यों की नतीजे 11 दिसंबर को आने हैं।
इससे पहले राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 41.53 फीसदी मतदान, जबकि तेलंगान में 49.15 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं राजस्थान में पूर्वान्ह 11 बजे तक 21.89 प्रतिशत और तेलंगाना में 23.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जयपुर में वोट डालने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में पोलिंग बूथ संख्या 106 पर अपना वोट डाला।
यह भी पढ़ें-https://rajdhaniupdate.com/cm-vasundhara-raje-nay-kaha
दूसरी ओर तेलंगाना चुनाव में शुक्रवार को बड़ी संख्या में फिल्मी शख्सियत मतदान करने पहुंचीं। अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी, तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता नागार्जुन और ‘बाहुबली’ के निर्देशक एसएस राजमौली सुबह वोट डालने वालों में शामिल रहे।
इसके साथ ही तेलुगू फिल्मों के एक और अभिनेता ‘‘जूनियर एनटीआर’ जो टीडीपी के संस्थापक एनटी रामाराव के पोते, वह भी कतार में खड़े नजर आए। अधिकतर फिल्मी हस्तियों ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान किया।
भारी संख्या में मतदाता ने किया अपने मत का इस्तेमाल
राजस्थान की 199 सीटों के लिए जहां 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे वहीं, तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 2.80 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों ही राज्यों में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है।
राज्य में कई जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट में आई खराबी
राजस्थान के कई जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की वजहसे देर से मतदान शुरू हुआ। कई जगहों पर मशीनों को बदला भी गया। कुछ ऐसे मतदान केंद्र भी थे जहां वीआइपी नेता भी वोटिंग करने पहुंचे थे, लेकिन ईवीएम खराब होने की वजह से उन्हें भी इंतजार करना पड़ा। बीकानेर पूर्व के बूथ नंबर 172 पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन ईवीएम में खराबी के कारण उन्हें करीब दो घंटे इंतजार करना पड़ा। इसी तरह जालौर के अहोर में मतदान बूथ संख्या पर 253 और 254 में ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं ने हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- https://rajdhaniupdate.com/telangana-may-amit-shah-ka-virodhiyon