आरयू वेब टीम।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उदाहरण पेश करने के लिहाज से यह जरूरी है कि चुनाव आयोग इस तरह की भाषा का संज्ञान ले। वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे अपमानित महसूस हुआ और लगता है कि महिलाओं को भी अपमानित करने का काम शरद यादव ने किया है।
यह भी पढ़ें- https://rajdhaniupdate.com/rajasthan-may-bjp-nay-jari-kiya
सीएम वसुंधरा ने आगे कहा कि मैं हैरान हूं आज युवा शरद जी जैसे नेताओं को फॉलो करता है। मुझे उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। मैं खुद को लेकर दिए गए इस बयान से काफी अपमानित महसूस कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें- https://rajdhaniupdate.com/jaipur-may-bole-modi-in-dinon
बता दें कि शरद यादव ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। शरद ने कहा था कि वसुंधरा को आराम दो, वह थक गईं हैं, बहुत मोटी हो गईं हैं। ये बातें शरद यादव ने राजस्थान चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एकरैली को संबोधित करते हुए कही, जिसका आयोजन अलवर में किया गया था।
यह भी पढ़ें- https://rajdhaniupdate.com/dousray-din-bhi-internet-seva-bund