मुजफ्फरपुर में नौ मासूमों को कुचलने वाले BJP नेता ने किया सेरेंडर

नौ मासूमों को कुचलने

आरयू वेब टीम। 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नौ स्कूली बच्चों को कुचलने व 20 अन्य को घायल कर देने वाले भाजपा नेता मनोज बैठा ने बुधवार देर रात्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर सेरेंडर कर दिया। वहीं बैठा के घायल होने के कारण उन्हें इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया और बाद में पटना रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि मनोज बैठा ने कल देर रात एक बजे के करीब उनके सरकारी आवास पर आत्‍मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद घायल होने की वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पटना मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती मनोज बैठा के चेहरे पर चोट के निशान हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने स्‍कूली बच्‍चों को कुचला, नौ की मौत 24 घायल

मीडिकर्मियों द्वारा चोट के संबंध में सवाल पूछे जाने पर वह खामोश ही रहे। यह पूछे जाने पर कि जिस वाहन से बच्चों की मौत हुई, उसे वे स्वयं शराब पीकर चला रहे थे, मनोज ने इशारों में इंकार किया और कहा कि वह शराब नहीं पीते हैं। वहीं तीन दिनों तक फरार रहने और आत्मसमर्पण में देरी पर पूछे गए सवाल का भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

दूसरी ओर हादसे में घायल एक बच्ची के पिता मोहम्मद शाहिद अंसारी ने मनोज बैठा के लिए उम्रकैद की मांग की है। इस हादसे में उनके पांच भतीजे-भतीजियों की भी मौत हो गई थी। शाहिद ने मनोज की बात पर यकीन करने से इंकार किया है और कहा कि घायल बच्ची ने मनोज बैठा द्वारा ही गाड़ी चलाने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि एक बूढ़ी महिला को धक्का मारने के बाद फरार होने के क्रम में मनोज बैठा ने सड़क पार करने के लिए किनारे खड़े स्कूली बच्चों को कुचल दिया था। गौरतलब है कि इस हादसे के दो दिनों के बाद गत 26 फरवरी की देर शाम सीतामढ़ी जिला स्तर के भाजपा कार्यकर्ता मनोज बैठा को उनकी पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर रॉंग साइड से आ रही ट्रक में घुसी कारें, मासूमों समेत परिवार के छह लोगों की मौत, तीन अन्‍य घायल, देखें वीडियो