आरयू वेब टीम। सुरक्षाबलों ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा जब्त किया। बीएसएफ ने पंजाब के अबोहर में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि हथियारों की ये खेप सीमा पार से ड्रोन के जरिए आई थी। चूंकि ये जगह राजस्थान की सीमा के पास भी पड़ता है। ऐसे में हथियारों की तस्करी उधर से भी हो सकती है, लेकिन देश के अंदर ऐसे खतरनाक हथियारों का मिलना सवाल खड़े करता है।
बीएसएफ ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि ये बरामदगी रविवार को दोपहर करीब 12.15 बजे हुई। जब बीएसएफ की टुकड़ी को ये हथियार मिले। जिसमें दो एके-47 राइफल जब्त किये गए। साथ ही एके-47 के चार मैगजीन्स, दो पिस्टल और पिस्टल की चार मैगजीन भी बरामद की गई।
इसके अलावा तमाम गोलियां भी बीएसएफ को मिली हैं। ये बरामदगी अबोहर के सीमाई इलाकों से हुई है। ऐसा लगता है कि हथियारों की ये खेप कुछ समय पहले ही यहां आ गई थी, लेकिन बदमाश इसे लेकर नहीं जा पाए थे।
यह भी पढें- बड़ी साजिश नाकाम, संदिग्ध पैकेट से मिले पांच लाख रुपये व हथियार
बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अबोहर में बीएसएफ टुकड़ी गश्त पर थी। तभी इन हथियारों पर नजर पड़ी। इस तरफ हाल ही में कुछ हलचल भी देखी गई थी, जिसके बाद बीएसएफ ने अपनी गश्ती बढ़ा दी थी और अब इतने खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं।
इन हथियारों को यहां तक कौन लेकर आया, इस बारे में बीएसएफ तमाम लोगों से पूछताछ भी कर रही है। बीएसएफ ने भी अंदेशा जताया है कि इतने हथियार सीमा पार से ही आए होंगे। इसके लिए संभावित तौर पर ड्रोन का भी इस्तेमाल हो सकता है।