कैसरबाग में AC का कंप्रेसर फटने से बिल्डिंग में लगी आग, चार युवक फंसे, मचा हड़कंप

एसी का कंप्रेसर फटने
फंंसे लोगों को बाहर निकालने व आग बुझाने की कोशिश करते फायर ब्रिगेड के जवान।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कैसरबाग इलाके में रविवार को एसी का कंप्रेसर फटने से चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की भयानक लपटों में वहां रह रहे चार युवक फंस गए। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने अंदर फंसे चारों युवकों को बाहर निकालने के साथ ही आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक कैसरबाग के भानुमति चौराहे के पास मनीष पॉल की चार मंजिला बिल्डिंग है। रविवार दोपहर बिल्डिंग के भूतल पर बनी दुकान में लगे एसी का कंप्रेसर अचानक फट गया और आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के समय दुकान अंदर से बंद थी। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया।

इस बीच वहां रह रहे अभिषेक मिश्रा, मो. शारिक, अभिषेक कुमार और अभिषेक सिंह अंदर ही फंस गए। चारों छत पर पहुंच गए और चीखने लगे। शोर सुन आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। वे खुद भी आग बुझाने लगे मगर लपटें तेज होने के कारण असफल रहे। इस बीच दमकल कर्मी भी चार गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।आग की भयावहता देख दमकल कर्मी आनन-फानन दो टीमों में बट गए।

यह भी पढ़ें- ब्लूबर्ड सोसायटी में फटा AC, भीषण आग की चपेट में आए कई फ्लैट

पहली टीम आग पर काबू पाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम में दो दमकल कर्मियों को ब्रीदिंग आपरेटस सेट पहनाकर चौथी मंजिल पर भेजा गया। साथ ही हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाई गई, इसके जरिये चारों युवकों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। बाद दमकल ने बोल्ट कटर से ताला काटकर दुकान के अंदर पहुंचे और स्मोक एग्जॉस्ट से धुआं निकाला। फिर कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।

सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक बिल्डिंग में कई दुकानें बनी हुई हैं। गनीमत रही कि आज साप्ताहिक अवकाश था। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं बिल्डिंग के मालिक से दस्तावेज मांगे जाएंगे, जो न देने पर बड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- चिनहट के गैराज में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ जली कई लग्जरी कारें