आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इंदिरानगर इलाके नीलगिरी स्थित एसी की दुकान में आज भीषण आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देखकर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। जो बगल की दुकान और ऊपर बने अपार्टमेंट तक पहुंच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह नीलगिरी कॉम्प्लेक्स स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक आग विकराल हो गई, आग से भरती मिश्र की दर्शित इंटरप्राइजेज, प्रखर गुप्ता की डॉग एंड पेट क्लिनिक और बिल्डिंग के ऊपर बने नक्षत्र अपार्टमेंट में अनुभूति शर्मा के फ्लैट- 102 के की एसी तक आग पहुंच गई।
गनीमत यह रही कि आग इतनी भीषण होने के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई। अपार्टमेंट में मौजूद लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल एफएसओ ने सभी दुकान और दुकानदारों और रिहायशी भवन मालिकों को इलेक्ट्रिक वायरिंग और उपकरणों की जांच कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- खिलौने के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला
इस संबंध में एफएसओ इंदिरा नगर ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब दस बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र में नीलगिरी काम्पलेक्स में आग लगने की सूचना मिली। फायर स्टेशन इंदिरा नगर से दो दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। जहां दर्शित इंटरप्राइस इलेक्ट्रॉनिक शॉप के बाहर एसी फैन और मीटर बोर्ड में आग जल रही थी। आग रिटेल शॉप तक फैल गई थी। टीम ने पंपिंग करके आग को पूरी तरह बुझा दिया।