आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस की महामारी के बीच अमेरिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत सरकार के छह ट्विटर हैंडल को फॉलो करना चर्चा का विषय बना हुआ था। वहीं अब भारत सरकार के ट्विटर हैंडल को लेकर अमेरिका का बदला रुख सामने आया है। व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित छह ट्विटर हैंडल को अचानक अनफॉलो कर दिया है।
भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने का फैसला लेने के बाद दस अप्रैल को दी व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के छह ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था, लेकिन अब कुछ दिन बाद दी व्हाइट हाउस ने एक बार फिर इन सभी हैंडल को अनफॉलो कर दिया है।
व्हाइट हाउस ने जिन भारतीय ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास शामिल है। इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया था। इन सभी के साथ व्हाइट हाउस के द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों की संख्या 19 हो गई थी।
दूसरी ओर इसके पहले से ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल ट्विटर अकाउंट और आधिकारिक अकाऊंट प्रेसिडेंट ट्रंप (@POTUS) द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) व पीएमओ (@PMOIndia) के ट्विटर अकाऊंट को फॉलो बैक नहीं दिया जा रहा था, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़े इन दोनों ही अकाऊंट से बुधवार की दोपहर तक क्रमश: 46 व 39 ट्विटर हैंडल को फॉलो किया जा रहा था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ की ओर से उदारता दिखाते हुए आज भी ट्रंप से जुड़े इन सोशल मीडिया अकाऊंट को फॉलो किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका भेजेगा तो अच्छा, वरना करेंगे जवाबी कार्रवाई: ट्रंप
बताते चलें कि अमेरिका अन्य किसी देशों या उसके राष्ट्राध्यक्षों के ट्विटर हैंडल को फॉलो नहीं करता, मगर भारत के ये हैंडल्स फॉलो किए गए थे, लेकिन अब अमेरिका ने अब अपने रुख में बदलाव कर लिया है और अब व्हाइट हाउस अमेरिका के बाहर किसी को फॉलो नहीं कर रहा है। अब व्हाइट हाउस ने एक बार फिर से 13 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस अब जिन अकाउंट को फॉलो कर रहा है वो सभी अमेरिकी प्रशासन और डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से कोरोना के इलाज में कारगर माने जा रहे मेलेरिया की दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दिए जाने के बाद कहा था कि वह इसे कभी नहीं भुला पाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है।