आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आचार्य सत्येंद्र ने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआइ) अस्पताल में अंतिम सांस ली। आचार्य के निधन पर अयोध्या के मठ मंदिरों में शोक की लहर दौड़ गई।
पीजीआइ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने आज अंतिम सांस ली। उन्हें तीन फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। वह न्यूरोलॉजी वार्ड के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में इलाज करा रहे थे। इसके अलावा, वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित थे।
आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अयोध्या के आचार्य दास का अंतिम संस्कार गुरुवार को सरयू नदी के तट पर किया जाएगा। उनके शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर फिलहाल लखनऊ से अयोध्या लाया गया है।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर के पुजारी को देखने PGI पहुंचे CM योगी, डाॅक्टरों से जाना हाल
महंत सत्येंद्र दास चह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले से ही राम मंदिर के मुख्य पुजारी थे, उन्होंने सिर्फ नौ महीने पहले ही यह भूमिका निभाई थी। निर्वाणी अखाड़े के सदस्य, उन्होंने 20 वर्ष की आयु से ही अपना जीवन आध्यात्मिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।