अयोध्या में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, तीन की मौत, 30 घायल

आरयू संवाददाता, लखनऊ/अयोध्या। गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुल 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की  टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह की है। बस सवार यात्री दिल्ली से बस्ती और सिद्धार्थनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस पलट गई और यह हादसा हो गया। हादसा अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। हादसे में तीन लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है, जबकि इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- टर्निंग प्वाइंट से खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, आठ की मौत, 45 घायल, मातम में बदली शादी की खुशियां

मरने वालो दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि एक की पहचान रमेश के रूप में हुई है जो सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। वहीं दो मृतकों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों में पंचम राय, प्रवीण कुमार, ऋषि गुप्ता, ऋषभ त्रिपाठी, अनीता, तारा देवी, ओम कुमार शामिल हैं।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत