आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में जनेश्वर पार्क और आसपास के इलाको में लगाए पोस्टरों में से सपा का एक नया पोस्टर आया है। सपा के इस पोस्टर में अखिलेश यादव को महाभारत के अर्जुन के रूप में दिखाया गया है। जबकि सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव कृष्ण के रूप में रथ के सारथी बने है। पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तीखा हमला किया गया है। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सूट और टाई पहनने के साथ ही स्टिक लेकर हंसते हुए दिखाया गया है। जबकि सामने रथ पर सवार अखिलेश यादव धनुष-बाण से उन पर निशाना साध रहे है।
केन्द्र सरकार के काला धन वापसी और लोगों के खाते में पैसा भेजने वाले वादे को लेकर भी भाजपा पर कटाक्ष किया गया है। पोस्टर मे मौजूद अमित शाह हाथ में नोटो की गड्डी लिए हंस रहे है। गड्डी पर काला धन 10 लाख लिखा है।
केन्द्र की नीतियों की ओर निशाना साधते हुए नीचे लिखा गया है कि भगवा धोती पहने के जोगी,बजा रहा सब ढोलक-झाल, धन की गठरी ले सब भजपाईयन, बांट रहा मोदी का माल।
बिहार विधानसभा में भाजपा की करारी हार की ओर इशारा करते हुए पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है कि भाजपा वालों, बिहारीयों ने खदेरा है, पटक-पटक के धोया है, अब यूपी वालों की बारी है।
सपा प्रमुख की विशेषता बताते हुए लिखा गया था कि मैं हूं, मै हीं हूं मुलायम… सब में हूं… ना रहूं तो लोग टूट जायेंगे बिखर जायेंगे।
पोस्टर में बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी भी दर्ज कराई गई है। हाथी पर सवार सुप्रीमो मोदी के ओर मुक्का ताने हंस रही है। हालांकि मायावती के बारे में पोस्टर पर कुछ नहीं लिखा था।
यह पोस्टर जेएम पार्क में बने पंडाल के इंट्री गेट के बाहर समाजवादी युवजन सभा के मदन मोहन श्रीवास्तव, धर्मवीर यादव और छात्र सभा के गिरधारी सिंह की ओर से लगाया गया था। अब देखने यह हैं कि भाजपा सपाईयों के इस पोस्टर का किस तरह से जवाब देती है।