आरयू वेब टीम। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को स्पीकर ने 33 सांसदों को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ अब तक 47 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। दरअसल संसद सुरक्षा में चूक को लेकर ये सांसद सवाल उठा रहे थे, जिसे लेकर ये कदम उठाया गया है। इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। निलंबित सांसदों में ए राजा, कल्याण बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं।
निलंबित हुए सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपरूप पोदार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहमद बशीर, जी सेल्वल्म अन्नादुरई, टी सुमति, के नावस्कमी, के रविरस्वामी, प्रेम चंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगात रॉय, असीथ कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, पल्ली मणिकम, प्रतिभा मंडल, काकोली घोष, सुनील मंडल, के मुरली धारन, अमर सिंह सहित अन्य शामिल है।
यह भी पढ़ें- संसद परिसर में निलंबित 14 सांसदों ने किया प्रदर्शन, सोनिया गांधी ने की मुलाकात
दरअसल, सत्र शुरू होने के बाद विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें कई सांसद ऐसे थे जो तख्तियां लेकर विरोध करने पहुंचे थे। इन सभी सांसदों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है। विपक्षी सांसद इस बात पर अड़े हैं कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह को सदन में बयान देना चाहिए।