अधिशासी अभियंता को नौकर बताते ही एलडीए का ठेकेदार हुआ ब्‍लैक लिस्‍टेड, ऑपरेटर लगा चुके थे गंभीर आरोप

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता को नौकर बताना एक ठेकेदार को आज काफी महंगा पड़ गया है। एलडीए ने उसका ठेका निरस्‍त करने के साथ ही ठेकेदारा को भी ब्‍लैक लिस्‍टेड कर दिया है। ठेकेदार पर नौकरी पर रखने के नाम पर वसूली करना और वेतन से मनमानी कटौती करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए ऑपरेटर कई बार एलडीए के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके थें। हालांकि प्रभावी कार्रवाई तब हुई जब ठेकेदार सीधे करीब 40 लाख का ठेका देने वाले अधिशासी अभियंता मनोज सागर से ही भिड़ गया।

यह है मामला-

एलडीए ने अपने कार्यालय में लगी लिफ्ट संचालन के लिए आठ ऑपरेटरों की आपूर्ति का ठेका दिल्‍ली की कंपनी मैसर्स एसएस सिक्‍योरिटी सर्विसेज को दो साल (एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026) के लिए दिया था। वहीं पिछले कई सालों से एलडीए में तैनात लिफ्ट ऑपरेटर लगातार ठेकेदार पर मनमाने ढ़ंग से वेतन कटौती करने व एक साल की नौकरी देने के नाम 25-25 हजार की डिमांड करने का आरोप लगा रहे थें। प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर ठेकेदार के पैसा मांगने का ऑडियो भी रिकॉर्ड कर ऑपरेटरों ने पिछले दिनों ईई मनोज सागर को दिया था।

बड़े वाले इंजीनियर ने किया निराश तो ईमानदार वीसी से लगाई आस

अधिशासी अभियंता को वसूली की ऑडियो रिका‍र्डिंग देने के बाद भी बात नहीं बनने पर प्राधिकरण के सभी आठ ऑपरेटरों ने थक-हारकर हाल ही में ईमानदार छवि के एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रथमेश कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए न्‍याय की गुहार लगाई थीं। ऑपरेटरों ने उन्‍हें बताया था कि ठेकेदार सिक्‍योरिटी के नाम पर न सिर्फ हर महीने हजारों रुपये उनके वेतन से काट रहा, बल्कि उनका ईपीएफ और ईएसआइसी भी नहीं जमा कर रहा है।

यह भी पढ़ें- नोटिस काट अवैध निर्माण का ठेके लेने वाले इंजीनियर-अफसरों पर LDA उपाध्‍यक्ष नाराज, दी सुधरने की चेतावनी

एलडीए की छवि धूमिल करने वाली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रथमेश कुमार ने ईई मनोज सागर को ठेकेदार को तलब करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता मनोज सागर का आरोप है कि वीसी के निर्देश पर उन्‍होंने एसएस सिक्‍योरिटी सर्विसेज के ठेकेदार सर्वोदय कुमार सिंह को बुलाने के लिए कॉल किया तो उसने एलडीए आने से ही सीधे मना कर दिया। साथ ही यह भी कह दिया कि आप लोग नौकर हैं, नौकर की तरह काम करें। इतना ही नहीं ठेकेदार ने यहां तक कह डाला कि आप की तरह के लोग मेरी कंपनी में काम कर रहें हैं।

ऑपरेटरों की रिकार्डिंग बना मुख्‍य आधार

अधिशासी अभियंता से ठेकेदार की बदजुबानी के बाद एलडीए ने लिखा-पढ़ी में लिफ्ट ऑपरेटरों की ऑडियो रिकार्डिंग को मुख्‍य आधार बनाते हुए ठेका निस्‍त करने के साथ ही फर्म की 50 हजार की एफडी जब्‍त करते हुए मैसर्स एसएस सिक्‍योरिटी सर्विसेज को काली सूची में आज डाल दिया है। एलडीए फर्म को ब्‍लैक लिस्टिेड करने की सूचना जेम पोर्टल पर भी अपलोग करेगा।

यह भी पढ़ें- ‘टुकड़ों में टेंडर’ वाले खेल पर LDA VC ने लगाया ब्रेक, लेनी होगी सामान्‍य निविदा की मंजूरी, ये बदलाव भी हुए