आरयू ब्यूरो लखनऊ। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यूपी विधानसभा चुनावों में विजेता उम्मीदवारों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें सभी 403 विजेता उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विशलेषण किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 403 में से 205 विजेता यानी 51 प्रतिशत उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं 2017 में 402 में से 143 यानी 36 प्रतिशत विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज थे। इसके अलावा अगर गंभीर आपराधिक मामलों की बात की जाए, जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण तो 2022 में 158 यानी 39 प्रतिशत विजेता उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं
रिपोर्ट के मुताबिक विजेता उम्मीदवारों के ऊपर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं। साथ ही 29 विजेता उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। अगर महिला के ऊपर अत्याचार के मामलों की बात की जाए तो छह विजेता उम्मीदवारों के ऊपर ऐसे अपराध दर्ज हैं, जबकि एक विजेता उम्मीदवार के ऊपर बलात्कार से संबंधित मामला दर्ज है।
अगर घोषित आपराधिक मामलों की बात पार्टी के अनुसार की जाए तो बीजेपी के 255 में से 111 यानी 44 प्रतिशत नए विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें अगर समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो 111 में से 71 यानी 64 प्रतिशत विजेता उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- ADR रिपोर्ट में खुलासा, जानें पांचवें चरण में किसके कितने उम्मीदवार दागी?
वहीं आरएलडी के आठ में से सात उम्मीदवारों, सुभासपा के छह में से चार, निषाद पार्टी के छह में से चार, अपना दल के 12 में से तीन, जनता दल लोकतांत्रिक के दोनों, कांग्रेस के दोनों और बीएसपी के एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा पार्टी के आधार पर गंभीर आपराधिक मामलों को देखा जाए तो भाजपा के 255 में से 90 यानी 35 प्रतिशत विजेता उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के 111 में से 48 यानी 43 प्रतिशत नए विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आरएलडी के आठ में से पांच, सुभासपा के छह में से चार, निषाद पार्टी के छह में से चार, अपना दल के 12 में से दो, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो, कांग्रेस के दो और बीएसपी के दो विजेता उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।