योगी सरकार के अपर महाधिवक्ता ने पद से दिया इस्तीफा

अपर महाधिवक्ता महेश चंद चतुर्वेदी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने की प्रक्रिया में जुट गई है। इसके तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्याग पत्र सौंपकर इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जिसके बाद रविवार को योगी सरकार के अपर महाधिवक्ता महेश चंद चतुर्वेदी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

महेश चंद चतुर्वेदी ने अपना इस्तीफा योगी आदित्यनाथ को भेजा। साथ ही अपने इस्तीफे में लिखा है कि,”अब जबकि यूपी सरकार पहले ही भंग कर दी गयी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी स्थिति में मैं भी अपने पद से इस्तीफा देता हूं।”

21 मार्च को होगा यूपी सरकार का गठन सूत्रों की माने तो सरकार का गठन होली के बाद यानि 21 मार्च को होगा। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित लोगों की सूची बना ली गई है, बस उसपर अंतिम मुहर लगना बाकी है। दिल्ली पहुंचे सीएम योगी के साथ संगठन मंत्री और यूपी में भाजपा को लगातार सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल औऱ यूपी के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी गए हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा के सहयोगी संजय ने कहा, निषाद समाज को आरक्षण दिलाना मेरी प्राथमिकता, हारी सीटों पर दर्ज की है जीत

पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की भूमिका को लेकर भी चर्चा हो सकती है। 2017 में यूपी भाजपा के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर देखे जाने वाले मौर्या इसबार सिराथू सीट से चुनाव हार गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा उन्हें विधान परिषद के रास्ते फिर से डिप्टी सीएम बनाती है या उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपती है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बने रहेंगे केयरटेकर CM