आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति और आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण समझे जा रहे फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के उपचुनावों में इस बार करीब 25 प्रतिशत प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले हैं, जबकि बड़ी संख्या में स्नातक स्तर या इससे ज्यादा पढ़े-लिखे चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा दोनो संसदीय सीटों के उपचुनावों में उतरे ज्यादातर प्रत्याशी लगभग 78 फीसदी युवा यानी 50 साल के कम उम्र वाले हैं।
कुल 32 प्रत्याशी मैदान में उतरें
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) यूपी इलेक्शन वॉच ने सोमवार को फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों को लेकर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में अपनी रिपोर्ट जारी की है। एडीआर यूपी के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने फूलपुर और गोरखपुर में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के आपराधिक, वित्तीय व शैक्षिक पृष्ठ भूमि का ब्यौरा देते हुए बताया कि इन चुनावों में मैदान में उतरे कुल 32 प्रत्याशियों में से आठ (25 फीसदी) ने अपने उपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
अतीक अहमद पर सबसे ज्यादा 53 मुकदमें, कौशलेंद्र पर पत्नी से धोखाधड़ी का केस
फूलपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता अतीक अहमद ने अपने उपर हत्या से संबंधित आठ मामले घोषित किए हैं, जबकि उन पर इतने ही मामले हत्या के प्रयास के भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद के उपर कुल 53 आपराधिक मामले हैं। वहीं फूलपुर से ही परिर्वतन समाज पार्टी के उम्मीदवार रईस अहमद खान ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास का एक मामला घोषित किया है। जबकि फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पहली पत्नी के रहते हुए धोखाधड़ी कर दूसरी शादी रचाने संबंधी मामला भी है।
सपा के नागेंद्र पटेल हैं सबसे अमीर
इसके अलावा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतरे 32 में से 11 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि सभी उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.15 करोड़ रुपये है। सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी फूलपुर से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप पटेल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे नंबर पर इसी सीट के निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद 25 करोड़ रुपये के साथ हैं।
यह भी पढ़ें- करोड़पतियों को टिकट देने में BJP, तो दागियों के मामले में BSP नम्बर वन: ADR
सबसे बड़ें कर्जदार हैं कांग्रेस के प्रत्याशी सुरहिता
गोरखपुर से सर्वोदय भारत पार्टी के प्रत्याशी गिरीश नारायण पांडे 10 करोड़ रुपये संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा कर्जदार प्रत्याशियों में गोरखपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुरहिता करीम तीन करोड़ रुपये के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि फूलपुर से सपा के नागेंद्र प्रताप पटेल एक करोड़ रुपये के साथ दूसरे व इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के कौशलेंद्र सिंह पटेल 88 लाख रुपये के कर्ज के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
मैदान में हैं सिर्फ तीन महिलाएं
प्रेसवार्ता में संजय सिंह ने ये भी बताया कि फूलपुर और गोरखपुर में चुनाव लड़ रहे 78 फीसदी उम्मीदवार युवा हैं, जिनकी आयु 50 साल से कम है। जबकि सिर्फ सात उम्मीदवारों की उम्र 61 से 70 साल के बीच है। दोनो सीटों से महज नौ प्रतिशत यानी केवल तीन महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रेसवार्ता में एडीआर के अनिल शर्मा भी उपस्थित रहें।