आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ललितपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अफसरों द्वारा भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का मुद्दा उठा।
एक जनप्रतिनिधि ने दर्द बयान करते हुए सीएम योगी से कहा कि अधिकारी किसी की बात नहीं सुनते हैं। आप कह दें तो प्रशासन और पुलिस कार्यकर्ताओं की बात सुने।
इस पर योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब सभी जाएंगे तो दलाली करेंगे। सपा और बसपा होने में समय नहीं लगेगा। इसलिए मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के माध्यम से ही अपनी समस्याएं रखें।
इसके बाद सीएम ने बारी-बारी से कई नेताओं की समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए। पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक व्यक्ति की समस्या रखी तो मुख्यमंत्री ने उनको तल्ख अंदाज में उनको डांट दिया।
रामराज्य स्थापना का मार्ग तब प्रशस्त होगा…
वहीं एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आज कहा है कि रामराज्य के स्थापना का मार्ग तब प्रशस्त होगा जब 135 करोड़ का भारत एक स्वर से बोलेगा और चलेगा। रामराज्य के मार्ग को प्रशस्त करने का काम इस वक्त भारत में हो रहा है, बिना भेदभाव के सभी को योजना का लाभ मिल रहा है, सभी को सुरक्षा मिल रही है।
यह भी पढ़ें- CM योगी का ईद-परशुराम जयंती पर अफसरों को निर्देश, धर्मगुरुओं से करें बात, यातायात बाधित कर न करें धार्मिक आयोजन
कॉलेज का किया दौरा
इसके साथ ही आज सीएम दलबल के साथ ललितपुर में राजकीय चिकित्सा कॉलेज की स्थापना एवं जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के निर्माण कार्यों के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।