आरयू नेशनल डेस्क।
लंबी अटकलों और चर्चे के बाद गुरुवार को आखिरकार रीती बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। रीता के इस फैसले से कांग्रेस को नुकसान होना तय माना जा रहा है। नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनको पार्टी ज्वाइन कराया। मां के साथ ही बेटे मयंक भी बीजेपी के सदस्य बने। भाजपा में शामिल होने के बाद रीता बहुगुणा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस का विधायक पद भी छोड़ दिया है। रीता के इस फैसले से विधानसभा चुनाव सेे पहले कांग्रेस की यूपी में ब्राहम्णों को जोड़ने की मुहीम को झटका लगा है।
नहीं हो रही थी सुनवाई इसलिए छोड़ दी कांग्रेस
रीता बहुगुणा ने कहाकि सोनिया गांधी हम लोगों की बातें सुनती थी, लेकिन राहुल के समय में अपनी बात की सुनवाई कराना कठिन हो गया था। इसके साथ ही जनता को राहुल का नेतृत्व भी पसंद नहीं हैं। यही नहीं राहुल के सेना के खून की दलाली वाले बयान ने भी उन्हें ठेस पहुंचाई।
सपा और बसपा पर भी साधा निशाना
भाजपा ज्वाइन करते ही रीता बहुगुणा जोशी ने सपा और बसपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहाकि इन दोनों पार्टियों ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से लूट लिया हैं। यूपी में हर तरह के माफिया मिल जाएंगे। भू मफिया खनन माफिया और शराब माफिया जिनमें से प्रमुख है।
भाजपा होगी यूपी में मजबूत
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री रीता बहुगुणा जोशी दिग्गज नेता के साथ ही लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से विधायक भी है। इसके साथ ही वह इलाहाबाद की मेयर भी रह चुकी है। रीता बहुगुणा के पार्टी ज्वाइन करने से बीजेपी के यूपी में मजबूत होने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर रीता ने भी भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करने की बात कही है।