नीतीश कुमार की वापसी पर केशव मौर्या ने कहा, “राम आए, बिहार लाए”

केशव मौर्या

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देकर अपने पुराने राजनीतिक गठबंधन एनडीए से जा मिले हैं। भाजपा सरकार के साथ बिहार में सरकार बनाने के नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार के साथ ही यूपी के सियासी गलियारे में हलचल मच गई। नीतीश कुमार के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि है। तीसरी बार मोदी सरकार के लिए जय सीताराम होगा।

डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लोकसभा चुनाव में भाजपा की बहुमत के साथ जीत का संकेत और पक्का होने का संकेत देते हुए विपक्षियों पर जुबानी हमला किया। केशव मौर्या ने कहा, “यूपी की 80 बिहार में 40 यानी कुल 120 सांसद… तीसरी बार मोदी सरकार के लिए जय सीताराम होगा। वहीं एक अन्य पोस्ट में कहा कि राम आए, बिहार लाए! बिहार विशेष है, उसे विकास पसंद है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी (आज) को राज्यपाल से मुलाकात कर महागठबंधन सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे पर कहा है कि महागठबंधन सरकार में काम करना मुश्किल हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सीएम पद से इस्तीफा देने के नीतीश कुमार के इस फैसले पर खुद फोन करके बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- नौवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री बनें नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा ने भी ली डिप्टी CM पद की शपथ