गोडसे हिंदुत्ववादी होता तो महात्मा गांधी को नहीं, जिन्‍ना को मारता गोली: शिवसेना

संजय राउत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच मोहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान की चर्चा ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और हिंदुत्व पर कहा कि जिन्ना की मांग पाकिस्तान के गठन की थी। अगर कोई वास्तविक ‘हिंदुत्ववादी’ होता तो वह गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता। ऐसा कृत्य देशभक्ति का कार्य होता। गांधी जी के निधन पर आज भी दुनिया शोक में है।

राउत का कहना था कि ‘अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता तो वो जिन्ना को गोली मारता। गांधी को गोली क्यों मारता? जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग की थी, जिसने देश का विभाजन किया, जिसने पाकिस्तान की मांग की यानी जिन्ना को गोली मारनी चाहिए थी। अगर आपमें (गोडसे) हिम्मत थी तो जिन्ना को गोली मारते। एक फकीर गांधी को गोली मारना ठीक नहीं था।

यह भी पढ़ें- महंगाई हटाओ महारैली में राहुल ने कहा, मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं, महात्मा गांधी हिंदू व गोडसे का जिक्र कर बताया फर्क

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू को याद किया और ट्वीट किया- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं। बता दें कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाला कालीचरण गिरफ्तार, देशभर से उठ रही थी मांग