आरयू संवाददाता, इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा में शनिवार को चलती बस अचानक आग के गोले में तबदील हो गई। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इसके पहले यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी डाइवर और कंडक्टर यात्रियों को बिना खबर किए बस छोड़कर फरार हो गए। यात्रियों को अपनी जान खतरे में लगी तो वे बस से कूद गए। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर, बिना किसी को जानकारी दिए बस से कूदकर फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर यूपीडा की एक और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में रोडवेज की डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, सो रहे ड्राइवर-कंडक्टर को शीशा तोड़कर गया बचाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। सभी, बस से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस दौरान कई यात्रियों का सामान बस में ही छूट गया। आग में ये सारा सामान जलकर राख हो गया। ताखा के उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की ओर से बस के यात्रियों को दिल्ली भेजने के अलावा उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।