UP: दुकान में रखे 13 सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट, धमाके से उड़ी छत, दहले लोग

गैस सिलेंडरों में विस्‍फोट
विस्फोट से उठती आग की लपटें।

आरयू संवाददाता, गोंडा। गोंडा में रविवार को हुए 13 धमाकों से लोग दहल उठे। उमरी बेगमगंज क्षेत्र की एक दुकान में एक के बाद एक 13 सिलेंडर में तेज धमाके के साथ विस्‍फोट हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग होती थी। जिसमें रखे गए गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। भीषण धमाके से दुकान की छत उड़ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आसपास की दुकानों को खाली करवाईं। फायर ब्रिगेड़ ने तीन घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हांलाकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उमरी बेगमगंज थाने के आदमपुर बाजार में बाबू नामक व्यक्ति गैस सिलेंडर की रिफलिंग का काम करता है। उसकी दुकान में रिफलिंग के लिए 40 सिलेंडर रखे थे। बताया जाता है कि रविवार करीब आठ बजे दुकान में रखे सिलेंडर में रिफलिंग की जा रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में अवैध पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट चार लोगों की मौत, दर्जन भर घायल

विस्‍फोट होते ही दुकान पर मौजूद लोग भाग निकले। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक के बाद एक सिलेंडर में विस्फोट शुरू होने लगा। तेज धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत के कारण भगदड़ मच गई। पुलिस लोगों की भीड़ को दूर किया।

अवैध तरीके से हो रही थी रिफलिंग

जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि जिस दुकान में सिलेंडर में विस्फोट हुआ है, उसकी जांच संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक से कराई गई है। ये दुकान अवैध तरीके से कार्य रही थी। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आतंकी हमलाकर बसंत पंचमी पर देश दहलाने की साजिश करने वाले PFI के दो सदस्‍यों को STF ने लखनऊ में दबोचा, भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद