आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े गिट्टी लदे डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि कार डंपर के नीचे आधे से ज्यादा घुस गई। कार में बैठे चालक समेत दो महिलाओं व एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सप्रेस वे से निकल रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक औरैया जिले में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव हरनागरपुर के करीब शनिवार दोपहर 12 बजे आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार सड़क पर खड़े गिट्टी लदे डंपर में पीछे से जा घुसी। इससे मां-बेटे व पौत्र समेत बहू की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मृत मिले चालक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया। इसमें पते के तौर पर पीयूष यादव पुत्र शिव कुमार यादव फ्लैट नंबर 903 टॉवर सी-01 एलए रेसीडेंशिया के पास नोयडा सूरजपुर गौतमबुद्ध लिखा मिला। पियूष गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर में रहता था। कुछ दिन पहले उसकी मां उसके पास आई थी, जिसे शनिवार को छोड़ने कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से पियूष जा रहा था। साथ में उसकी 31 वर्षीय भाभी संजू उर्फ संजना व पांच वर्षीय भतीजा आरव भी था।
यह भी पढ़ें- विंध्याचल से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर
वहीं, चालक के बगल वाली सीट पर बैठी महिला का शव बुरी तरह से कार में फंस गया था। कार के पीछे बैठी महिला व एक चार वर्षीय बच्चे के शव को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले। एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसके नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ मिला। सूचना पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई। मौके पर एक्सप्रेसवे सिक्योरिटी इंचार्ज मनोहर सिंह व एरवाकटरा थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल पुलिस कर्मियों के साथ शव को बाहर निकाला।