आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। हादसे से की आवाज सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरूकर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि बिहार के मधुबनी से एक डबल डेकर बस (यूपी 70 HT 8668) यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी। इस दौरान गुरुवार तड़के चार बजे के आस-पास हवेलियां गांव के पास चालक को झपकी आ गई। जिससे बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर खाई में गिरकर पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिंह (34) निवासी रामपुर डीह दरभंगा और शाहीना निवासी बर्दाहा नेपाल के रूप में की गई. बस में 60 यात्री सवार थे। पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी पर डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम, यूपीडा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगाकर पलटी बस को सीधा कराया साथ ही मामले की जांच शुरू की।
वहीं कुछ यात्रियों ने चालक के नशे में होने का आरोप लगाया। मामले में इटावा डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह मधुबनी से नई दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में दो की मौत हुई है। कई लोग घायल भी हुए हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है। वहीं घायल चालक ने बताया कि हम बिहार से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे थे। हमारे आगे जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया। हमने भी ब्रेक मारे, लेकिन लगी नहीं। इसके बाद बस रेलिंग तोड़कर नीचे चली गई। स्टेयरिंग फेल हो गया था। हमने शराब नहीं पी थी, यात्रियों के आरोप गलत हैं।
यह भी पढ़ें- बद्रीनाथ जा रही मिनी बस अलकनंदा में समाई, दो तीर्थयात्रियों की मौत, दस लापता