आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो है। अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई गंभीर रुप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर राहत बचाव कार्य किया।
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी कोरोना संक्रमित मरीज थे। आग दिन में करीब 11 बजे आइसीयू में लगी थी। आइसीयू वार्ड में आग लगने के वक्त 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से दस की मौत हो गई। आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें- पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, कई झुलसे
घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है, ”अहमदनगर के सरकारी अस्पताल के आइसीयू यूनिट में आग लगने से 10 लोगों की मृत्यु हुई। एक गंभीर रूप से घायल है। हम जांच करेंगे कि अस्पताल का ‘फायर ऑडिट’ किया गया था कि नहीं, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। मृतक के पिरजनों को सीएम आर्थिक मदद देंगे।”