महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच अमित शाह से मिले फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खीचा-तानी के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनेगी। वहीं इस मुलाकात के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगाएं जा रहें हैं, इसकी सीधी वजह अमित शाह के राजनीत करने का तरीका है।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र: शिवसेना ने कहा, 170 विधायक हमारे साथ, विधायकों को आ रहें गुंडों के फोन

दिल्ली में अमित शाह से मिलने के बाद देवेंद्र ने मीडिया से कहा कि वो किसी के बयान पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं। हालांकि, फडणवीस ने कहा, “मुझे विश्‍वास है कि जल्द ही सरकार बनेगी।” महाराष्‍ट्र के सीएम के इस बयान के बाद उम्‍मीद है कि वो अपनी अमित शाह से मुलाकात के बारे में कुछ समय बाद मीडिया से खुलकर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें- हमारी पार्टी से ही होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री: संजय राउत

फडणवीस ने ऐसे समय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है जब सहयोगी शिवसेना ने खुले तौर पर अपने बागी रुख सामने रख दिए हैं। रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन है, यानी वह सरकार बनाने की स्थिति में है।

यह भी पढ़ें- अब फडणवीस की शिवसेना को दो टूक, अगले पांच साल के लिए मैं हीं रहूंगा सीएम, BJP सांसद ने भी किया ये बड़ा दावा